There is no specific information about what causes kidney cancer, but by knowing its risk factors, you can avoid this serious problem. You can avoid kidney diseases through a healthy lifestyle and nutritious diet. Do not take it lightly if you have any kind of kidney problem. Talk to the doctor immediately about this and get the related tests done. Apart from this, stay away from these risk factors.
किडनी कैंसर किन कारणों से होता है इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं हैं लेकिन इसके जोखिम कारणों की जानकारी के जरिए आप इस गंभीर समस्या से बच सकते हैं। स्वस्थ जीवनशैली व पोषक आहार के जरिए आप किडनी के रोगों से बच सकते हैं। किडनी में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इसे हल्के में ना लें। इसके बारे में तुरंत डॉक्टर से बात करें और संबंधित जांचों को करवाएं। इसके अलावा इन जोखिम कारकों से बच कर रहें।
#Kidneycancer #Healthvideo